घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया, अधिकारी मौके पर पहुंचे
आजमगढ़। अर्द्धवार्षिक परीक्षा देकर साइकिल से घर लौट रही 16 वर्षीय छात्रा को गिट्टी लदी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक का पिछला पहिया छात्रा की कमर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने दिव्यांग माता-पिता की हालत देखते हुए मार्ग जाम कर मुआवजे की मांग की। एसडीएम व तहसीलदार के समझाने पर ढाई घंटे से अधिक समय बाद जाम खुल सका।
थाना क्षेत्र के बासूपुर निवासी दिव्यांग योगेंद्र यादव की 16 साल की बेटी आंचल कक्षा-9 की छात्रा थी। वह ग्राम समाज इंटर कॉलेज जयनगर जिगिनी में बुधवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षा देकर दोपहर करीब 12 बजे साइकिल से घर लौट रही थी। प्राथमिक विद्यालय जिगिनी के पास पल्हना बाजार की ओर से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक ने तेज रफ्तार में उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। साइकिल सवार आंचल सड़क पर गिरते ही ट्रक का पिछला पहिया उसकी कमर के नीचे से गुजर गया। ग्रामीणों ने ट्रक को रोककर मेंहनगर पुलिस को सूचना दी। 108 एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चक्रपानपुर रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर फैलते ही करीब सवा 12 बजे ग्रामीणों ने घटनास्थल पर मेंहनगर-पल्हना मार्ग जाम कर दिया। दिव्यांग माता-पिता की दयनीय हालत देख लोग मुआवजे की मांग पर अड़ गए। सूचना पर थाना प्रभारी संजय सिंह ट्रक को कब्जे में लेकर मौके पर पहुंचे। भीड़ बेकाबू देख उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। एसडीएम प्रशांत कुमार, तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार आनंद यादव सहित तरवा, देवगांव व गंभीरपुर पुलिस बल पहुंचा। अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने पर ढाई घंटे बाद जाम खत्म हुआ। मृतका के पिता ने ट्रक नंबर के आधार पर तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आंचल अपने दो भाइयों व एक बहन में दूसरे नंबर की थी। परिवार में मातम पसरा है।
