आजमगढ़। आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र निवासी आरोपी ने पहले पत्नी को दो गोलियां मारीं, फिर सिर पर ईंट से कई वार कर कुचल दिया। इसके बाद शव को बोरी में भरकर नहर में फेंकने की फिराक में था, लेकिन राहगीरों को देखकर घबरा कर शव वहीं छोड़ भाग निकला। पुलिस के अनुसार मृतका प्रियंका यादव (34) मूल रूप से जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी गांव की रहने वाली थीं। 13 साल पहले उनकी शादी आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के रूपाईपुर गांव निवासी राजीव यादव से हुई थी। पिछले छह महीने से प्रियंका पति राजीव के साथ पानीपत में किराए के मकान में रह रही थीं। पुलिस जांच में सामने आया है कि राजीव यादव का हरियाणा में ही किसी दूसरी युवती से अवैध संबंध था। इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। 24 नवंबर को झगड़े ने इतना भयावह रूप ले लिया कि राजीव ने कमरे में ही पत्नी पर तमंचे से दो गोलियां दाग दीं और फिर सिर ईंट से कुचल दिया। हत्या के बाद राजीव शव को बोरी में भरकर नहर में फेंकने ले जा रहा था, तभी कुछ लोग वहां आ गए। डर के मारे उसने शव वहीं छोड़ दिया और फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस राजीव के कमरे तक पहुंची और पूरी वारदात का खुल गई। प्रियंका के मायके वालों को सूचना मिलते ही वे पानीपत पहुंचे और आरोपी पति राजीव यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुक्रवार को शव को ससुराल रूपाईपुर (आजमगढ़) लाया गया, जहां अंतिम संस्कार कर दिया गया। दंपती के दो छोटे बच्चे हैं। घटना के समय बेटा अपने दादा-दादी के पास रूपाईपुर गांव में ही था। हरियाणा पुलिस आरोपी राजीव यादव की तलाश में दबिश दे रही है। अहरौला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस को जरूरत पड़ी तो हर संभव सहयोग किया जाएगा।
Post a Comment
0Comments


