आजमगढ़ : पांच थानों की फोर्स की निगरानी में दफन हुआ वाकिफ का शव

Youth India Times
By -
0

अपराध जगत का साथ होने पर दो बच्चों संग पत्नी ने पहले ही छोड़ दिया था साथ
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कोतवाली के नियाउज गांव में 50 हजार के इनमिया कुख्यात गोतस्कर वाकिफ के शव का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव के कब्रिस्तान में किया गया। इस दौरान फूलपुर क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह के नेतृत्व में 5 थानों की पुलिस मौजूद रही। बता दे कि आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा पुल के पास शुक्रवार सुबह एसटीएफ, स्वाट टीम और सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश वाकिफ उर्फ वाकिब पुत्र कलाम उर्फ सलाम को मुठभेड़ में मार गिराया था। जिसमे वाकिफ के 3 साथी मौका पाकर फरार हो गए है। वाकिफ मूल रूप से फूलपुर थाना क्षेत्र के नियाउज का रहने वाला था और पिछले कई वर्षों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
पुलिस के अनुसार वाकिफ ने 2015 में पशु तस्करी के पहले मुकदमे के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उसने अपना गिरोह गठित कर लिया था, जिसमें अरशद, राकेश उर्फ राका, जावेद, मेराज, सुरेंद्र यादव, शहजादे उर्फ छेदी, मोहम्मद आकिल, हसीम उर्फ शेरू और शकील उर्फ भीमा जैसे खतरनाक अपराधी शामिल थे। यह गिरोह नेपाल बॉर्डर के रास्ते गोवंश की अवैध तस्करी में सक्रिय था। 2020 में गोरखपुर पुलिस ने उसे गैंगस्टर एक्ट में पहली बार पाबंद किया था। अब तक वाकिफ के खिलाफ कुल 67 आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके है। दो वर्ष पूर्व 2023 में गोरखपुर के एक गो-तस्करी कांड में नाम आने के बाद उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। मृतक वाकिफ का शव उसकी माँ याकूब पत्नी कलाम उर्फ सलाम को प्रशासन ने नियाउज गांव में पहुँचकर सुपुर्द किया। 5 थानों की पुलिस बल के साथ फूलपुर क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह पहले से मौजूद थे। इसके बाद गांव के प्रधान शकील अहमद सहित गांव के लोगो की मौजूदगी में नियाउज गांव के कब्रिस्तान में वाकिफ के शव को सुपुर्दे खाक किया गया। वाकिफ के पास दो बच्चे हैं। अपराध जगत में होने के कारण वाकिफ का साथ उसकी पत्नी ने छोड़ दिया था। उसकी पत्नी ने नियाउज गांव छोड़कर दोनों बच्चो के साथ मुम्बई चली गयी थी। इसके व्यवहार से तंग आकर इसके माता और पिता अपना पैतृक गांव नियाउज छोड़कर छाऊ में रहते हैं। इस अवसर पर फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद, दीदारगंज थानाध्यक्ष, राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक गंगा राम बिन्द, महिला इंस्पेक्टर प्रियंका तिवारी, अनुराग पाण्डेय, अरबिंद तिवारी सहित भारी संख्या में 5 थानों की पुलिस बल तैनात रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)