आजमगढ़ : संतोष सिंह के माथे तिलक, संदीप पटेल का ताज बरकरार

Youth India Times
By -
0

 


ब्लॉक प्रमुख पद के विरुद्ध पेश अविश्वास प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अपना अंतिम निर्णय
आजमगढ़। सगड़ी तहसील स्थित हरैया विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल के विरुद्ध पेश अविश्वास प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपना अंतिम निर्णय सुना दिया। अदालत ने संदीप पटेल को स्पष्ट विजेता घोषित करते हुए उन्हें पद पर बरकरार रखा। इस फैसले से समर्थकों में उत्साह का माहौल बन गया और लोगों ने ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल तथा उनके प्रतिनिधि संतोष सिंह को फूलों की मालाएं पहनाकर बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि हरैया ब्लॉक प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 4 अक्टूबर को फ्लोर टेस्ट आयोजित किया गया, मगर परिणाम कोर्ट के आदेश पर तत्काल घोषित नहीं किए गए। इस मतदान में कुल 54 वोट डाले गए, जिनमें से दो को अमान्य माना गया। हरैया में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की कुल संख्या 100 है। अविश्वास प्रस्ताव सफल होने के लिए विपक्ष को कम से कम 67 मतों की जरूरत थी, जबकि ब्लॉक प्रमुख को अपनी कुर्सी बचाने के लिए मात्र 34 वोट पर्याप्त थे। निर्णय मूल रूप से 30 अक्टूबर को आने वाला था, लेकिन कुछ कारणों से स्थगित हो गया। आज तय समय पर सुप्रीम कोर्ट ने सुबह फ्लोर टेस्ट के नतीजे घोषित किए, जिसमें संदीप पटेल को विजयी ठहराया गया। फैसला सुनते ही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ। संतोष सिंह ने इस सफलता का श्रेय क्षेत्र पंचायत सदस्यों, पार्टी नेताओं और सभी शुभचिंतकों को दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)