आजमगढ़: चकमार्ग से अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा, JCB चालक पर हमला

Youth India Times
By -
0

चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में ग्राम गजहड़ा के चकमार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बुधवार को तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। राजस्व टीम और पुलिस बल की संयुक्त टीम पर ग्रामीणों ने कथित तौर पर हमला बोला, जिसमें JCB चालक को बुरी तरह पीट दिया गया। घटना के आरोपी बनाए गए चार व्यक्तियों के खिलाफ मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन 'अंजली बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य' के तहत ग्राम गजहड़ा, परगना मुहम्मदाबाद में स्थित चकमार्ग से अतिक्रमण हटाने का आदेश 5 अगस्त 2025 को जारी किया गया था। अदालत ने निर्देश दिया था कि यदि कोई कानूनी बाधा न हो, तो तहसीलदार द्वारा पारित धारा 67 के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
इस आदेश के पालन में अंजली यादव पत्नी आनंद यादव के प्रार्थना पत्र पर नायब तहसीलदार मुबारकपुर की अध्यक्षता में राजस्व टीम का गठन किया गया। बुधवार (5 नवंबर 2025) को तहसीलदार सदर आजमगढ़ की उपस्थिति में टीम ने कार्रवाई शुरू की। राजस्व टीम में जयसिंह (राजस्व निरीक्षक मुबारकपुर), सर्वेश यादव (क्षेत्रीय लेखपाल) और दीपक यादव (लेखपाल) शामिल थे, जबकि पुलिस बल में उप निरीक्षक सतीश कुमार, कांस्टेबल नीरज यादव, सर्वेश चौरसिया, अंजनी कुमार और महिला कांस्टेबल शिवानी शुक्ला तैनात थे। कार्रवाई के दौरान विशाल यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी ग्राम गजहड़ा ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। इसके अलावा सतीश यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव, सत्यम और शिवम पुत्रगण रामसबद यादव ने JCB चालक नूर मोहम्मद पुत्र इफ्तेखार अहमद निवासी नयापुरा, मुबारकपुर पर हमला कर दिया। चालक को मारा-पीटा गया।
घटना की तहरीर मुबारकपुर थाने में दी गई है, जिसमें आरोपी विशाल यादव, सतीश यादव, सत्यम और शिवम के खिलाफ IPC की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करने और तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। तहरीर पर राजस्व निरीक्षक जयसिंह नारायण सिंह (पुत्र रामपतन सिंह, निवासी ग्राम गोरधानी, पोस्ट अतरौलिया) और लेखपाल सर्वेश यादव निवासी ग्राम गजहड़ा के हस्ताक्षर हैं। मुबारकपुर पुलिस ने चारों आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)