आजमगढ़ : गुजरात भागने की फिराक में था अभियुक्त, पुलिस ने रोडवेज से दबोचा

Youth India Times
By -
0

पीड़िता से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले था आरोपी
आजमगढ़। जनपद के पवई थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अनुज गौड़ उर्फ गोलू (26 वर्ष) पुत्र कमलेश गौड़ के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है और वर्तमान में गुजरात के सूरत में रहता था। आज सुबह वह रोडवेज से गुजरात भागने की तैयारी में था।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने 14 अगस्त 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी अनुज गौड़ ने उसकी मर्जी के खिलाफ दुष्कर्म किया और घटना का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस संबंध में थाना पवई पर मुकदमा संख्या 229/25 के तहत भारतीय दंड विधान की धारा 64/351(3) और आईटी एक्ट की धारा 67ए के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था। आज सुबह करीब 6:15 बजे पवई पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आजमगढ़ बस अड्डे से आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक लालबहादुर बिंद, कांस्टेबल राकेश कुमार और कांस्टेबल शहबाज अहमद शामिल थे। आरोपी का मूल पता डेमरी, थाना बड़हलगंज, जिला गोरखपुर है, जबकि वर्तमान पता गीता नगर सोसाइटी, गली नंबर 59, थाना गोडोदरा, जिला सूरत (गुजरात) बताया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है। यह गिरफ्तारी महिलाओं के खिलाफ बढ़ते साइबर अपराधों पर पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)