आजमगढ़: जीजीआईसी में सड़ गए लाखों के टैबलेट और लैपटॉप

Youth India Times
By -
0

 





सरकारी धन की बर्बादी पर सवाल, प्रधानाचार्या और डीआईओएस ने दी सफाई, जांच का आश्वासन
आजमगढ़। जनपद के जीजीआईसी विद्यालय के एक कमरे में लाखों रुपये की लागत से खरीदे गए टैबलेट और लैपटॉप धूल-मिट्टी में दबकर सड़ रहे हैं। इन उपकरणों को बच्चों की शिक्षा के लिए खरीदा गया था, लेकिन अब ये कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं। मामले का खुलासा तब हुआ, जब विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इन्हें चोरी-छिपे हटाने की कोशिश कर रहे थे। कर्मचारियों ने बताया कि यह कार्य विद्यालय के बाबू के निर्देश पर हो रहा था। जैसे ही कैमरे की नजर पड़ी, मौके पर मौजूद लोग खिसक गए। अनुमान है कि मिट्टी के ढेर में दबे इन उपकरणों की संख्या हजारों में है, जिनकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
जीजीआईसी की प्रधानाचार्या रूबी खातून ने पहले कैमरे पर सवाल उठाने की कोशिश की, लेकिन बाद में बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) के निर्देश पर परीक्षा के लिए कमरे की सफाई की जा रही थी। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने किसी भी बयान पर रोक लगा रखी है। वहीं, डीआईओएस उपेंद्र कुमार ने कहा कि वे परीक्षा कार्य में व्यस्त हैं और उन्हें टैबलेट-लैपटॉप के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने मामले में नोटिस जारी कर जांच की बात कही। संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल कुमार ने आश्वासन दिया कि यदि जनपद में इस तरह की घटना हुई है, तो जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)