अलीगढ़। जनपद के गंगीरी क्षेत्र के बूढ़ागांव निवासी जयपाल सिंह ने तीन महीने पहले गोरखपुर की अर्चना नामक युवती से शादी की थी। शादी के लिए जयपाल ने एक लाख रुपये खर्च किए थे। रविवार की शाम अर्चना अपनी सास के साथ गंगीरी चौराहे पर दिवाली की खरीदारी के लिए गई थी।
खरीदारी के बाद अर्चना ने सास से गोलगप्पे खाने की बात कहकर उन्हें इंतजार करने को कहा और वहां से गायब हो गई। वह अपने साथ करीब दो लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के गहने भी ले गई। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। जयपाल ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी सुमित गोस्वामी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।




