लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ मंडल और कानपुर मंडल प्रभारी समसुद्दीन राईन को अनुशासनहीनता और गुटबाजी को बढ़ावा देने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह निर्णय बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती के निर्देश पर लिया गया है।
बीएसपी यू.पी. प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, समसुद्दीन राईन को उनकी अनुशासनहीन गतिविधियों और पार्टी में गुटबाजी को बढ़ावा देने के लिए कई बार चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं देखा गया, जिसके चलते यह कड़ा कदम उठाया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यह निष्कासन पार्टी और इसके मूवमेंट के हित में लिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती के संज्ञान में मामला लाए जाने के बाद समसुद्दीन राईन को तत्काल प्रभाव से बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया। पार्टी ने इस कार्रवाई को अनुशासन और एकता बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया है।




