आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सबइंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने थाना अहिरौला में तैनात उप निरीक्षक उदय शंकर तिवारी को उच्च न्यायालय इलाहाबाद में शपथ पत्र दाखिल करने में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है।
वहीं थाना महराजगंज में नियुक्त आरक्षी मुकेश कुमार को राज्यपाल के कार्यक्रम से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। आजमगढ़ में तैनाती के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह पहली कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोनों मामलों की जांच के आदेश दिए गए हैं।




