एक लाख का इनामी शार्प शूटर बदमाश ढेर, सिपाही घायल

Youth India Times
By -
0

 




गुरुवार देर शाम पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़
शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव भोगी माजरा के निकट गुरुवार देर शाम पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक लाख के इनामी बदमाश फैसल, जो मेरठ का रहने वाला था और हाल में मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र में रह रहा था, पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
मुठभेड़ के दौरान झिंझाना कोतवाली प्रभारी विरेंद्र कसाना और एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह गोली लगने से बाल-बाल बचे, जबकि एसओजी का सिपाही दीपक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल सिपाही को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने मौके से एक बाइक और दो पिस्टल बरामद की हैं। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि फैसल संजीव गैंग का शार्प शूटर था और जिले में लूट की दो वारदातों में वांछित था। उस पर हत्या, लूट जैसे 17 मुकदमे दर्ज थे और उसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। गुरुवार शाम को ही फैसल और उसके साथी ने गांव बरनावी निवासी जीतराम और उनकी पत्नी से बाइक, तीन हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूटा था।
उल्लेखनीय है कि फैसल का साथी शाहरुख पठान डेढ़ माह पहले एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)