आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाने के उपनिरीक्षक विनय यादव और वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह पर ग्राम पंचायत मठिया जप्ती माफी के ग्राम प्रधान इन्द्रेश निषाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं। निषाद, जो भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष भी हैं, ने पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ को पत्र लिखकर शिकायत की है कि 20 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे दोनों अधिकारियों ने उन्हें बिना कारण थाने बुलाया, हवालात में बंद किया और प्रताड़ित किया। निषाद का दावा है कि उन्हें गाली-गलौज और धमकियां दी गईं, जिसमें उनकी "नेतागिरी निकालने" की बात कही गई।
निषाद ने अपने पत्र में बताया कि उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी या शिकायत पत्र नहीं था, फिर भी उन्हें रातभर हवालात में रखा गया। पानी मांगने पर भी गाली-गलौज का सामना करना पड़ा। सुबह जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में गिरफ्तारी का कारण पूछा, तो थानाध्यक्ष और दोनों अधिकारियों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। निषाद ने डीआईजी से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
आजमगढ़ के अतरौलिया थाने पर ग्राम प्रधान और भाजपा नेता इन्द्रेश निषाद ने पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बिना किसी कारण के उन्हें रात में थाने लाया गया, हवालात में बंद किया गया और गाली-गलौज के साथ प्रताड़ित किया गया। इस मामले में उन्होंने डीआईजी आजमगढ़ से जांच और न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने यह भी बताया कि इस मामले में उसके द्वारा मुख्यमंत्री और राज्यपाल के यहां भी प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई गई है।




