घर पहुंचने से पहले बीच रास्ते से साली को भगा ले गया जीजा

Youth India Times
By -
0

 




साला पहुंचा थाने, जीजा खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
गोंडा: लुधियाना से अपने भाई के साथ गोंडा आई एक युवती को उसके जीजा द्वारा बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पीड़िता के भाई की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला थाना खरगूपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है।
पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 नवंबर को वह अपनी बहन के साथ लुधियाना से गोंडा आया था। दोपहर करीब दो बजे दोनों रेलवे स्टेशन से जय नारायण चौराहे की ओर जा रहे थे, तभी उसकी बहन किसी दुकान से सामान लेने के बहाने रुकी। इसी दौरान उसकी दूसरी बहन का पति (जीजा) मौके पर पहुंचा और बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद दोनों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए और कोई संपर्क नहीं हुआ।
परिवार ने युवती की खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पीड़िता के भाई ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी सुरागों की मदद से दोनों की तलाश कर रही है। पुलिस ने जल्द ही युवती को बरामद करने का दावा किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)