शहीदों को श्रद्धांजलि, गूंजे राष्ट्रभक्ति के स्वर, शहीदों के बलिदान पर हुआ विचार-विमर्श
शहीदों का सम्मान हमारी आत्मा और राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक-अजय यादव
आजमगढ़। लाइफ लाइन एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, समेंदा में गुरुवार को शहीद सम्मान यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जनपद में विभिन्न स्थानों से होते हुए जब यह यात्रा समेंदा पहुँची, तो संस्थान परिवार ने इसे देशभक्ति के जोश के साथ आत्मीय स्वागत प्रदान किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति गीतों और नारों से परिसर को देशप्रेम के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम में शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और प्रबंधन सदस्यों ने उनके बलिदान को नमन किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर किया गया। मुख्य अतिथि नीरज यादव (भगत सिंह संस्थान, आजमगढ़) सहित विजय हिन्दुस्तानी, अजय फौजी, रामजी फौजी, सतीश फौजी, राकेश पाण्डेय, जितेन्द्र यादव, रवि सिपाही और कार्तिक पांडेय जैसे समाजसेवी और पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि नीरज यादव ने शहीदों के जीवन और बलिदान पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से राष्ट्रसेवा की भावना अपनाने का आह्वान किया। अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार साझा किए और विद्यार्थियों को अनुशासन व देशभक्ति के महत्व को समझाया। संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी अजय यादव ने कहा, शहीदों का सम्मान हमारी आत्मा और राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। यह आयोजन विद्यार्थियों में निष्ठा और सेवा की भावना को प्रज्वलित करता है।
संस्थान के डीन डॉ. अभय प्रताप यादव और प्रधानाचार्य (नर्सिंग) डॉ. सम्भु ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और देशभक्ति को सशक्त करते हैं। कार्यक्रम में सभी विभागों के शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्थान परिवार ने सभी अतिथियों, प्रशासनिक अधिकारियों और भगत सिंह संस्थान, आजमगढ़ की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने न केवल शहीदों के अमर संदेश को जन-जन तक पहुँचाया, बल्कि युवाओं में देशप्रेम की भावना को और प्रबल किया।


