पत्नी ने अपने सामने प्रेमी से कटवाया पति का गला

Youth India Times
By -
0

 




हत्या के लिए जमीन बेच कर दी थी एक लाख की सुपारी
गाजियाबाद। गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में 34 वर्षीय योगेश की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी पूजा और उसके प्रेमी आशीष को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पूजा ने अपने प्रेमी आशीष के साथ मिलकर योगेश की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। हत्या की साजिश में शामिल दो अन्य आरोपी, चंद्रपाल और प्रवीण, अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि 2 अक्टूबर को योगेश के लापता होने की रिपोर्ट लिंक रोड थाने में दर्ज की गई थी। 8 अक्टूबर को पिलखुवा के जंगल में उसका शव बरामद हुआ, जिसके बाद योगेश के भाई बृजपाल सिंह ने पूजा और आशीष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। जांच में पता चला कि पूजा का आशीष के साथ अवैध संबंध था, जिसका योगेश विरोध करता था। पूजा ने योगेश से तलाक मांगने की कोशिश की, लेकिन बच्चों के कारण योगेश ने इनकार कर दिया। इसके बाद पूजा और आशीष ने हत्या की साजिश रची।
पुलिस के मुताबिक, पूजा ने अपनी जमीन बेचकर प्राप्त रकम से हत्या के लिए सुपारी दी थी। आशीष और पूजा ने चंद्रपाल को एक लाख रुपये में हत्या के लिए तैयार किया, जिसमें से 7 हजार रुपये पहले ही दे दिए गए थे। 24 सितंबर को योगेश को पिलखुवा बुलाया गया, जहां चंद्रपाल और उसके साथी प्रवीण ने उस पर हमला किया। चंद्रपाल ने पेपर कटर से योगेश के गले पर वार किया, और जब वह जंगल की ओर भागा तो आशीष, पूजा और प्रवीण ने उसे दबोच लिया। इसके बाद चंद्रपाल ने उसका गला काट दिया। शव को जंगल में छोड़ दिया गया, जहां जानवरों ने उसे नोंच लिया, और केवल कंकाल बचा। ड्रोन की मदद से शव की खोज की गई, जिसकी पहचान कपड़ों और पास मिली बाइक से हुई। पुलिस ने पूजा और आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)