आजमगढ़। रविवार सुबह करीब 9:30 बजे महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अराजी बैरिया में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जजमनजोत गांव निवासी त्रिभुवन पांडे (60 वर्ष), पुत्र स्व. बजरंगी पांडे के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक के पैर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिसके चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल पैदा कर दिया है। सूचना मिलते ही महराजगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृत्यु के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। त्रिभुवन पांडे पांच भाइयों में से एक थे, और उनके दो पुत्र व पत्नी वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं। इस घटना ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोग पुलिस से इस मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।




