आजमगढ़: फंदे से लटका मिला पूर्व जिला पंचायत सदस्य के बेटे का शव

Youth India Times
By -
0

 




अगले माह होनी थी शादी, परिजन गहरे सदमे में, गांव में शोक की लहर
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के बरदह गांव का एक युवक अजय कुमार (30) ने दिल्ली में रहस्यमय परिस्थितियों में फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव लाने के लिए परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, अजय दिल्ली में ओला कैब ड्राइवर के रूप में काम करता था। मंगलवार देर रात उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अजय की शादी नवंबर में जौनपुर के जमैथा गांव में होने वाली थी। उसकी मां चनरवता देवी, जो पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं, बेटे की मौत से गहरे सदमे में हैं। उनकी चीख-पुकार से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
अजय के पिता साहब लाल और बड़ा भाई, जो मुंबई में टेलर का काम करता है, शव लाने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। बताया जाता है कि अजय दो भाइयों में छोटा था और पहले अपने पिता के साथ मुंबई में रहता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)