आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के आजमगढ़ आगमन पर एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा सेहदा पर विधायकों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे थाना सिधारी के पठान टोला मोहल्ले में 7 वर्षीय मासूम साजेब की निर्मम हत्या के शिकार परिवार से मिलने पहुंचे। परिवार से मुलाकात के दौरान श्यामलाल पाल ने उन्हें सांत्वना दी और न्याय दिलाने का वादा किया। इस दौरान परिवार के लोग फूट-फूटकर रोने लगे, और प्रदेश अध्यक्ष की आंखों में भी आंसू छलक पड़े।
श्यामलाल पाल ने इस हत्याकांड को नृशंस और निष्ठुर बताते हुए स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस हत्या में भाजपा के एक पदाधिकारी की संलिप्तता है, जिसके कारण पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की। उन्होंने दावा किया कि यदि पुलिस ने परिवार की सूचना पर तुरंत सक्रियता दिखाई होती, तो मासूम की जान बच सकती थी। उन्होंने इस हत्या को तंत्र-मंत्र से जोड़ते हुए बताया कि परिवार को एक कमरे में बंद कर बच्चे की हत्या की गई और शव को बोरे में भरकर रात में फेंक दिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस पर अपना दोष छिपाने के लिए एनकाउंटर का नाटक करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में धर्म और जाति के आधार पर अपराधों को देखा जाता है। साथ ही, जनपद में मुसलमानों और गरीबों पर दमन व अत्याचार हो रहा है, जिसमें पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
समाजवादी पार्टी ने इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई और दोषियों को शीघ्र सजा दिलाने की मांग की है। साथ ही, पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की गई। श्यामलाल पाल ने कहा कि इस घटना की रिपोर्ट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी जाएगी और पार्टी पूरे मुकदमे को लड़ने की जिम्मेदारी लेगी।
इस हत्याकांड के बाद इलाके में बच्चों के बीच भय का माहौल है। कई बच्चों ने डर के कारण स्कूल जाना बंद कर दिया है। लोगों में आशंका है कि कोई बहला-फुसलाकर बच्चों को ले जाकर उनकी हत्या कर सकता है। प्रदेश अध्यक्ष ने थाना अध्यक्ष सिधारी पर भाजपा नेताओं का साथ देने का आरोप लगाया और कहा कि इस कारण एसपी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक आलम बदी आजमी, अखिलेश यादव, नफीस अहमद, पूजा सरोज, डॉ. एच.एन. सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री डॉ. राम दुलारे राजभर, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव, डॉ. हरिराम सिंह यादव, लल्लन चौहान, विपिन यादव, नसीमुद्दीन शेख, जगदीश यादव, शोभनाथ यादव, जोरार खान, वसीम अहमद, प्रमोद सरोज, देवनाथ साहु, पप्पू कुमार यादव, सुनील आनंद, शिवनारायण सिंह बाबा, विनीत राय, ओमप्रकाश राय, गुलाब राजभर, कुणाल मौर्य, आशुतोष चौधरी, आरिफ खान, पदुम यादव, विकास प्रजापति, कमलेश यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।




