आजमगढ़ : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, महिला की मौत; दो गंभीर

Youth India Times
By -
0

 




बारिश से 30 मीटर तक फिसलती गई कार, डिवाइडर से टकराकर पलटी
आजमगढ़। जनपद के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बलिया जिले के बेल्थरा रोड क्षेत्र से लखनऊ जा रही एक कार बारिश के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए सीएचसी अहरौला पहुंचाया। चिकित्सकों ने उर्मिला सिंह (56), पत्नी अशोक सिंह, निवासी थाना उभाव, बेल्थरा रोड, बलिया को मृत घोषित कर दिया। हादसे में मृतका के पुत्र मानवेंद्र प्रताप सिंह (32) और उनके मित्र राहुल गुप्ता (30) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज सीएचसी अहरौला में जारी है। कार का चौथा सवार सुरक्षित बच गया। अहरौला थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना पर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और मृतका के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)