लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत रविवार देर शाम राजधानी लखनऊ में एक बड़ी कार्रवाई हुई। पुलिस और डेढ़ लाख रुपये के इनामी बदमाश गुरुसेवक के बीच हुई मुठभेड़ में गुरुसेवक मारा गया। गुरुसेवक उन्नाव में एक कैब ड्राइवर के अपहरण और सीतापुर में उसकी हत्या के मामले में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान गुरुसेवक ने पुलिस पर 4-5 राउंड फायरिंग की, जिसमें क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल गुरुसेवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुसेवक पर हत्या, रेप और लूट के कई मुकदमे दर्ज थे।
मेरठ में सोमवार तड़के मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और 25 हजार के इनामी अपराधी शहजाद उर्फ निक्की के बीच मुठभेड़ हुई। शहजाद, जो दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में वांछित था, ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से घायल शहजाद को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। उसके खिलाफ सात आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें एक सात साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला भी शामिल था।




