आजमगढ़ में भीषण हादसा! बुझा घर का इकलौता चिराग, तीन मासूम अनाथ

Youth India Times
By -
0


टर्निंग पर इनोवा कार सीधे सड़क से नीचे उतरी, एक अन्य घायल
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया-भेड़िया मार्ग पर मंगलवार रात करीब 8:30 बजे एक तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई और बांस की खूंटी से जोरदार टक्कर ले लीबाजी मारते हुए रुक गई। हादसे में कार चला रहे 26 वर्षीय रोशन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव की गर्दन पर शीशा लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार उनका दोस्त सर्वेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। रोशन अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे और तीन छोटे बच्चों के पिता थे। हादसे की सूचना मिलते ही अंबारी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिए फूलपुर ले गई, जहां डॉक्टरों ने रोशन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रोशन यादव और सर्वेश यादव, दोनों निवासी खरसहन कला (थाना दीदारगंज), मंगलवार को इनोवा कार से कहीं गए थे। रात में घर लौटते समय पलिया बाजार से भेड़िया मार्ग पर टर्निंग लेते वक्त चालक रोशन का कार पर नियंत्रण खो बैठा। सड़क पर मुड़ने के बजाय कार सीधी सड़क से नीचे उतर गई और बांस की मजबूत खूंटी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर साइड का शीशा टूटकर रोशन की गर्दन के ऊपरी हिस्से और कान के नीचे धंस गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार सर्वेश को चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद ने बताया, हादसे की सूचना मिलते ही अंबारी पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को तत्काल फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां रोशन को मृत घोषित किया गया। सर्वेश का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया तेज गति और टर्निंग पर नियंत्रण खोना दुर्घटना का कारण लग रहा है। रोशन यादव अपने माता-पिता जयप्रकाश यादव और आशा देवी की इकलौती संतान थे। उनकी मौत से घर का चिराग बुझ गया। रोशन की पत्नी संगम यादव और तीन छोटे बच्चे—बेटी माही (6 वर्ष), लाडो (3 वर्ष) और बेटा बिराज (7 माह)—अब अनाथ हो गए। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मां आशा देवी और पत्नी संगम का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है। गांव में मातम का माहौल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)