नवरात्र का व्रत रखने पर छात्राओं को बनाया मुर्गा

Youth India Times
By -
0

 



स्कूल में जमकर हंगामा, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र के गांव समामई स्थित कंपोजिट विद्यालय में विज्ञान शिक्षक डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पर नवरात्र का व्रत रखने वाली छात्राओं को मुर्गा बनाने का गंभीर आरोप लगा है। घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और जय श्रीराम के नारे लगाए। वायरल वीडियो के बाद पुलिस, तहसीलदार और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने मामले की जांच के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को निर्देश दिए हैं।
वायरल वीडियो में एक छात्रा ने दावा किया कि वह और अन्य छात्राएं नवरात्र का व्रत रखने और घर पर पूजा करने के कारण स्कूल देर से पहुंची थीं। उन्होंने शिक्षक को इसकी जानकारी दी, लेकिन शिक्षक ने उनकी बात अनसुनी कर सभी को मुर्गा बनने की सजा दी। वहीं, आरोपी शिक्षक डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने न तो किसी को मुर्गा बनाया और न ही धार्मिक भेदभाव किया। उनका कहना है कि वे केवल विज्ञान पढ़ाने पर ध्यान देते हैं ताकि छात्राओं का भविष्य बेहतर हो।
हंगामे की सूचना पर पुलिस और तहसीलदार रजत कुमार मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि छात्राओं से जानकारी ली गई है और जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीएसए स्वाति भारती ने कहा कि बीईओ को जांच सौंपी गई है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)