चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, परिवार में मचा कोहराम
आजमगढ़। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दलसिंगार में सोमवार की रात करीब 10 बजे एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। 42 वर्षीय राजेश गुप्ता ने घर के कमरे में पंखे के हुक पर पर्दे का उपयोग कर कथित तौर पर फांसी लगा ली। परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक राजेश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय संभुलाल के भतीजे अंशु ने बताया कि एक दिन पूर्व राजेश की पत्नी रुचि गुप्ता के साथ पारिवारिक विवाद हो गया था विवाद इतना बढ़ गया कि राजेश को शहर कोतवाली थाने ले जाकर शिकायत दर्ज कराई। थाने में समझौते के बाद राजेश सोमवार की शाम लगभग 6 बजे घर लौटे थे। इसके बाद रात करीब 10 बजे परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो राजेश पंखे के हुक पर लटके हुए थे राजेश दो पुत्रों और दो पुत्रियों के पिता थे। परिवार में उनकी अचानक मौत से शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

