आजमगढ़। जनपद के इंडसइंड बैंक की सिविल लाइंस शाखा में 25.77 लाख रुपये के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बैंक के सेवा वितरण प्रबंधक दीनदयाल उपाध्याय पर तीन ग्राहकों के खातों से उनकी सहमति के बिना धोखाधड़ी से धन निकालने का आरोप लगा है। इस मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक उमाकांत यादव ने कोतवाली थाने में दीनदयाल उपाध्याय और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, 15 सितंबर को दो ग्राहक, जगदीश यादव और बृजेश सैनी तथा 17 सितंबर को श्रीमती गुंजन गोयल के पति अश्विनी गोयल ने बैंक में शिकायत दर्ज की। इन ग्राहकों के खातों से क्रमशः 4 लाख, 12.77 लाख और 9 लाख रुपये की धनराशि गबन किए जाने का आरोप है।
बैंक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की और दीनदयाल उपाध्याय को 16 सितंबर को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि दीनदयाल 12 सितंबर से ड्यूटी पर नहीं आए और उनका कोई पता नहीं चल रहा है। बैंक ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है और पुलिस से मामले की गहन जांच करने की मांग की है।
शाखा प्रबंधक उमाकांत यादव ने पुलिस से अनुरोध किया है कि दीनदयाल उपाध्याय और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए। बैंक ने यह भी आश्वासन दिया है कि वह जांच में पूर्ण सहयोग करेगा और सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएगा। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दीनदयाल उपाध्याय पुत्र अमरनाथ उपाध्याय निवासी मुस्तफाबाद जहानागंज, अजीजाबाद, जहानागंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है।





