रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर तहसील में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बीएस कन्या इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा करीना यादव को एक दिन का तहसीलदार बनाया गया। इस दौरान करीना ने पूरे आत्मविश्वास और संयम के साथ फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया।
करीना ने तहसीलदार की भूमिका में ग्राम पूरागडेरिया में रास्ते पर अवैध अतिक्रमण से संबंधित प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया। साथ ही, ग्राम सिंगारपुर में धोबी घाट की जमीन के सीमांकन के लिए लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को आदेश जारी किए। इस अनुभव ने करीना को न केवल प्रशासनिक कार्यों की समझ दी, बल्कि उनकी नेतृत्व क्षमता को भी निखारा।
करीना ने इस अवसर पर कहा कि मिशन शक्ति अभियान छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने वाला है। एक दिन का तहसीलदार बनकर उन्हें गर्व महसूस हुआ। इस कार्यक्रम में तहसीलदार राजीव कुमार, नायब तहसीलदार आनंद कुमार, रजिस्ट्रार कानूनगो प्रेमनाथ, पेशकार प्रवीण राय, सोनी, सोनू गिरी और अन्य फरियादी उपस्थित रहे।




