रिपोर्ट : अंजनी राय
आजमगढ़। लालगंज विकास खंड के कंजहित बाजार में गुरुवार रात करीब 7:45 बजे प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। कंजहित गांव के चौहान पुरवा निवासी अनमोल उर्फ गोलू चौहान (16), जो 10वीं का छात्र था, आजमगढ़-वाराणसी नेशनल हाईवे पार करते समय तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की टक्कर का शिकार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अनमोल डिवाइडर पर गिरकर बेहोश हो गया। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों और परिजनों ने उसे तुरंत लालगंज के सौ सैया अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति के कारण उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही अनमोल की मौत हो गई।
अनमोल अपने माता-पिता का सबसे बड़ा बेटा था। उसके एक 8 वर्षीय छोटे भाई और 10 वर्षीय बहन हैं। उसके पिता महावीर, जो एक माह पूर्व परदेश से लौटे थे और हाल ही में हर्निया का ऑपरेशन करवाया था, इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की, लेकिन परिजनों के मना करने पर पंचनामा बनाकर शव उन्हें सौंप दिया। अनमोल का अंतिम संस्कार गाजीपुर जिले के औढियार में किया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है।




