आजमगढ़ : प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में खेल एवं योगासन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0


योग से स्वस्थ एवं निरोग रहता है हमारा शरीर-रमाकान्त वर्मा, प्रबन्धक
आजमगढ़। प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा आजमगढ़ के प्रांगण में 69वीं विद्यालय खेल एवं योगासन प्रतियोगिता का आयोजन रमाकांत वर्मा एवं प्रेसिडेंट लोट, सचिव अशोक तथा सह सचिव इंद्रजीत के निर्देशन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तहसील सदर के कीड़ा प्रभारी विनोद सिंह एवं अबरार उर्फ लड्डन तथा प्रतिभा निकेतन स्कूल की अध्यक्षा सरस्वती वर्मा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में कई विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया. यह प्रतियोगिता तीन वर्गों 14 से 19 वर्ष के आयु के बच्चों के बीच हुई. सभी बच्चे अपने ग्रुप में ट्रेडिशनल एवं आर्टिस्टिक इन्वेंट में प्रतिभाग किया. इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष की आयु में पहला मध्य एशिया प्रथम, अंशिका राजभर द्वितीय, साक्षी तृतीय, आराध्या यादव चतुर्थ एवं श्वेता गुप्ता पांचवें स्थान पर रही. 17 वर्ष की आयु वर्ग में श्वेता सोनकर प्रथम एवं अंशिका गुप्ता द्वितीय स्थान पर रही. इस अवसर पर जिला योगासन स्पॉट संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे. जज के रूप में सभी ग्रुप की जज रवीना, दिव्यांशी प्रजापति, संगीता, तरुण पांडे, स्मिता, चेतमणि उपस्थिति रही. इस कार्यक्रम के समाप्ति पर प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने प्रतियोगिता में आए हुए सभी विद्यालय के अध्यापकों एवं बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योग से हमारा शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहता है इसे हम लोगों को अपने दैनिक जीवन से जोड़ना चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)