रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के युसुफपुर खानपुर मोड़ के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में निजी स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मुहचुरा गांव निवासी 66 वर्षीय शिक्षक कामता यादव, पुत्र स्व. लवटू यादव, रोजाना की तरह साइकिल से सरायमीर-दीदारगंज मार्ग पर अपने घर लौट रहे थे।
वह युसुफपुर खानपुर मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि पश्चिम से पूरब की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अज्ञात मोटरसाइकिल ने उनकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कामता यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल इलाज के लिए आजमगढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मृतक कामता यादव सरायमीर कोतवाली क्षेत्र के महादेव इंटर कॉलेज, डेमरी सिकरौर में शिक्षक थे और अपने पांच भाइयों में दूसरे स्थान पर थे। हादसे की सूचना मिलते ही फूलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।




