आज़मगढ़ : समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली और उपभोक्ता समस्याओं के निस्तारण पर जोर

Youth India Times
By -
0





मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता ने राजस्व वसूली, विद्युत स्टेशन संचालन, आपूर्ति व्यवस्था और ट्रांसफार्मरों की स्थिति की भी ली विस्तृत जानकारी
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आज़मगढ़। विद्युत वितरण खंड फूलपुर सर्किल के सभी अभियंताओं, उपखंड अधिकारियों और लिपिकों की समीक्षा बैठक फूलपुर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अभियंता रामबाबू और अधीक्षण अभियंता दिग्विजय की उपस्थिति में राजस्व वसूली को बढ़ाने और उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष ध्यान दिया गया।
बैठक में मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता ने खंडवार बकाया राजस्व वसूली, विद्युत स्टेशन संचालन, आपूर्ति व्यवस्था और ट्रांसफार्मरों की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। प्रत्येक फीडर और उपभोक्ता लोड की समीक्षा के साथ-साथ शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए।
मुख्य अभियंता ने राजस्व वसूली में तेजी लाने, विद्युत आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने, विभागीय कार्यों की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करने और उपभोक्ताओं की शिकायतों का समयबद्ध व न्यायसंगत समाधान करने पर जोर दिया। इसके अलावा, ट्रांसफार्मरों के लोड और रखरखाव की नियमित जांच, त्रुटियों का समय से सुधार और विद्युत चोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता दिग्विजय ने मुख्य अभियंता रामबाबू को गुलदस्ता भेंट किया। समीक्षा बैठक रात 8 बजे तक चली। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता केके वर्मा, राधेश्याम यादव, उपखंड अधिकारी भूपसिंह, गिरीश सिंह, अवधेश सिंह यादव, महेश गुप्ता, संदीप चंद्र, अवर अभियंता मनीष कुमार, देवेंद्र सिंह, ओपी गौतम, धीरज पटेल, मो. यासीन, सुनील तिवारी, दीपेश गुप्ता, लालजी यादव, आलमगीर अंसारी, मोहम्मद आतिफ सहित अन्य अभियंता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)