शराब पिलाई, नशे में होने पर सीने पर चढ़ दबाया पति गला

Youth India Times
By -
0

 



सड़क हादसे का रूप देने के लिए 25KM दूर फेंकी लाश
गोरखपुर। महराजगंज के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को 25 किलोमीटर दूर सड़क पर फेंक दिया, ताकि हत्या को सड़क हादसे का रूप दिया जा सके। पुलिस ने आरोपी पत्नी नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, 13 सितंबर की रात करीब 3 बजे निचलौल पुलिस को सूचना मिली कि सिन्दुरिया-निचलौल मार्ग पर दमकी गैस एजेंसी के पास एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त राजाबारी निवासी नागेश्वर रौनियार (26) के रूप में की। मृतक के पिता केशव राज रौनियार की तहरीर पर पुलिस ने नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
पुलिस पूछताछ में नेहा ने बताया कि उसने अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ मिलकर साजिश रची। पहले पति नागेश्वर को शराब पिलाई, फिर दुपट्टे से उसके हाथ-पैर बांधे और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव को बाइक से 25 किलोमीटर दूर निचलौल-सिन्दुरिया मार्ग पर फेंक दिया। हत्या से पहले नेहा ने अपने बेटे आदविक को मिठाई में नशे की गोली मिलाकर खिला दी, ताकि वह गहरी नींद में सो जाए और वारदात का गवाह न बने।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि रविवार सुबह दोनों आरोपियों को दमकी गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार किया गया। निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मृतक के पिता केशव राज रौनियार ने बताया कि उनका बेटा नागेश्वर शुक्रवार शाम 4 बजे बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन रात भर घर नहीं लौटा। बाद में पुलिस से शव मिलने की सूचना मिली, जिसने उन्हें झकझोर कर रख दिया। उन्होंने बहू नेहा और उसके प्रेमी जितेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)