आजमगढ़ : प्रतिभा निकेतन स्कूल में मंडल स्तरीय कला उत्सव का हुआ भव्य आयोजन

Youth India Times
By -
0




विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
आजमगढ़। प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज, एटलस पोखरा, आजमगढ़ के प्रांगण में संयुक्त शिक्षा निदेशक, आजमगढ़ मंडल के निर्देशन में मंडल स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में मंडल के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संगीत गायन (एकल शास्त्रीय) में सनबीम स्कूल, बलिया की वैष्णवी राय ने प्रथम, मुस्लिम इंटर कॉलेज, मऊ के पंकज गुप्ता ने द्वितीय, और विक्रम इंटर कॉलेज, मोहम्मदपुर, आजमगढ़ की प्रियदर्शनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह लोकगीत में अग्रसेन इंटर कॉलेज, आजमगढ़ की करिश्मा सोनकर, मासूम वर्मा, काव्या सिंह और पिंकी निषाद की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
एकल स्वर वाद्य (शास्त्रीय) में सनबीम स्कूल, बलिया के देवेश ने प्रथम, टाउन इंटर कॉलेज, मोहम्मदाबाद, मऊ के आशीष राजभर ने द्वितीय, और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आजमगढ़ की शगुन सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ताल वाद्य (शास्त्रीय) में टाउन इंटर कॉलेज, मऊ के नीरज मोर्य प्रथम और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आजमगढ़ की श्रेया गांव द्वितीय रहीं। समूह वादन में सनबीम स्कूल, बलिया के शाश्वत झा और पृथ्वी राम ने प्रथम, टाउन इंटर कॉलेज, मऊ के हेमंत कुमार और हिमांशु कुमार प्रजापति ने द्वितीय, और निर्भय गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल शास्त्रीय नृत्य में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आजमगढ़ की जागृति सिंह ने प्रथम और सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज, मऊ की श्री कुमारी गुप्ता ने द्वितीय स्थान हासिल किया। समूह लोक नृत्य में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आजमगढ़ की परिधि सोनकर, आर्य श्रीवास्तव, अंशिका और रूपाली की टीम प्रथम, जबकि सोनी थापा इंटर कॉलेज, मऊ की तान्या मद्धेशिया, नैन्सी कनौजिया और शिवांगी कुमारी की टीम द्वितीय रही। नाटक समूह में विक्रम इंटर कॉलेज, आजमगढ़ की रिया ने प्रथम और फतेहपुर इंटर कॉलेज, मऊ की निकिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। द्वि-आयामी चित्रकला में पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज, बरामदपुर, मऊ की इस ओझा ने प्रथम और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आजमगढ़ की संजना राजभर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। त्रि-आयामी कला में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आजमगढ़ की अंकित प्रथम और सोनी थापा बालिका इंटर कॉलेज, मऊ की जानवी मद्धेशिया द्वितीय रहीं। समूह दृश्य कला में सनबीम स्कूल, बलिया की अनुप्रिया सिंह और आशीष वर्मा प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आजमगढ़ की नेहा कनौजिया और अंचल यादव द्वितीय, तथा सोनी थापा बालिका इंटर कॉलेज, मऊ की खुशी मद्धेशिया और सम आफरीन तृतीय रहीं। पारंपरिक कहानी वाचन (समूह) में सोनी थापा बालिका इंटर कॉलेज, मऊ की खुशी वर्मा और अनन्या चौहान ने प्रथम, कन्हैया इंटर कॉलेज, बलिया की प्रिया सोनी ने द्वितीय, और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आजमगढ़ की अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नोडल शशि प्रभा ने सभी प्रतिभागियों और उनके अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा, "हमारे देश में हुनर की कमी नहीं है, जरूरत है तो बस उसे सही दिशा देने की।" कार्यक्रम की व्यवस्था का दायित्व संभाल रहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरायमीर, आजमगढ़ की प्रधानाचार्य डॉ. संध्या मौर्य ने सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)