आजमगढ़ : आवास के नाम पर महिला के आभूषण लेकर फरार हुए ठग

Youth India Times
By -
0



जालसाजों ने महिला को थमा दिया 3 लाख 40 हजार का फर्जी चेक
आजमगढ़। रानीकीसराय थाना क्षेत्र के खालीसपुर गांव में आवास दिलाने के बहाने दो जालसाजों ने एक महिला से सोने-चांदी के आभूषण ठग लिए। जालसाजों ने पीड़िता को फर्जी चेक थमाकर फरार हो गए।
खालीसपुर निवासी मुम्ताज अहमद, जो शादी-विवाह में बाजा बजाने का काम करते हैं, सोमवार को घर पर नहीं थे। इस दौरान दो बाइक सवार जालसाज उनकी पत्नी शाहजहां के पास पहुंचे। जालसाजों ने खुद को आवास सर्वे करने वाला बताकर कहा कि उनका आवास का पैसा स्वीकृत हो गया है, लेकिन इसके लिए 6,000 रुपये जमा करने होंगे।
महिला ने पैसे देने में असमर्थता जताई तो जालसाजों ने आभूषण देने की बात कही, यह कहते हुए कि पैसा जमा करने के बाद आभूषण वापस कर देंगे। विश्वास में आकर शाहजहां ने अपने सोने-चांदी के आभूषण जालसाजों को दे दिए। इसके बदले में जालसाजों ने 3 लाख 40 हजार रुपये का एक फर्जी चेक थमाया और फरार हो गए। मुम्ताज के घर लौटने पर पत्नी ने पूरी घटना बताई। पीड़ित दंपति ने आसपास खोजबीन की, लेकिन जालसाजों का कोई सुराग नहीं मिला। ठगों के हाथ लगभग 80,000 रुपये मूल्य के आभूषण लगे हैं। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)