पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी जुबेर ढेर

Youth India Times
By -
0

 



शुक्रवार देर रात चौराहे पर हुई मुठभेड़, दरोगा सहित दो पुलिसकर्मी घायल
गोरखपुर। रामपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात गोरखपुर बवाल के एक लाख के इनामी गोतस्कर जुबेर अहमद उर्फ कालिया को मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ गंज थाना क्षेत्र के चाकू चौराहे के पास रात करीब 10 बजे हुई। इस दौरान दो पुलिसकर्मी, दरोगा राहुल सिंह और कांस्टेबल संदीप कुमार, घायल हो गए। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जुबेर, जो गोरखपुर मामले में लंबे समय से फरार था, की तलाश गोरखपुर पुलिस और एसटीएफ की लखनऊ इकाई को थी। रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के देर मर्दन का निवासी जुबेर पर गोतस्करी और गोरखपुर में हुए बवाल का गंभीर आरोप था। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही डीआईजी मुनिराज जी और एसपी विद्यासागर मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं, और मामले की जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान जुबेर ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस को गोली चलानी पड़ी। जांच में मुठभेड़ की परिस्थितियों और अन्य तथ्यों की गहन पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)