आजमगढ़ : पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु की ओर अग्रसर-हरिओम पांडे

Youth India Times
By -
0



भाजयुमो जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र के नेतृत्व में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
युवाओं ने रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद कर पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को किया साकार-पुष्कर मिश्र, जिलाध्यक्ष भाजयुमो
आजमगढ़। लालगंज में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को मजबूत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी हरिओम पांडे, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष विनोद राजभर, राजा जयपाल सिंह और 100 बेड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. ध्रुव कुमार ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि डॉ. हरिओम पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने नौजवानों और किसानों के स्वावलंबन को विकसित भारत का आधार बताया। जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं ने रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद कर पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को साकार किया। कार्यक्रम में जयकिशन पांडेय, धीरज मिश्र, अंकुर राय, हिमांशु मिश्रा, गौरव मिश्रा, अंकित सिंह, आगम सिंह, कुलदीप उपाध्याय, सुभाष निषाद, सुनील पांडे, प्रतीक पाण्डेय, संतोष यादव, कन्हैया जायसवाल सहित हजारों कार्यकतार्ओं ने हिस्सा लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)