आजमगढ़ : महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में हवन-पूजन का भव्य आयोजन

Youth India Times
By -
0

 



अग्रसेन चौक से गुरु घाट तक हुआ पूजन और माल्यार्पण
अग्रवाल समाज की सक्रिय भागीदारी, शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित
आजमगढ़। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर आजमगढ़ में हवन-पूजन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:00 बजे अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन के साथ हुई। इसके बाद गुरु घाट स्थित बालक दास ट्रस्ट मंदिर में विधिवत पूजन संपन्न हुआ। श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज और श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में भी हवन-पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। श्री अग्रवाल धर्मशाला एवं भंडार में भी हवन-पूजन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य, अग्रवाल समाज के लोग, श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज और श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय की प्राचार्य, प्रधानाचार्य, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। ट्रस्ट के मंत्री श्री शशि भूषण अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती का उत्सव एक सप्ताह पूर्व से शुरू हो चुका है। आगामी 23 सितंबर को महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद शाम 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। 24 सितंबर को भी भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें अग्रवाल समाज के लोग और महिलाएं भारी संख्या में भाग लेंगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)