आजमगढ़ ब्रेकिंग : सीएचसी कर्मचारी का ईमेल हैक

Youth India Times
By -
0



हैकर ने बनाए कई जन्म प्रमाण पत्र, वेबसाइट का मोबाइल नंबर भी बदला
अधिकारियों को सूचना देने के बाद थाने पहुंचा सीएचसी कर्मचारी
आजमगढ़ : जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अहरौला में तैनात कर्मचारी कमलेश कुमार के ईमेल और मोबाइल नंबर के साथ छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कमलेश कुमार, जो जन्म प्रमाण पत्र (सीआरएस) बनाने का कार्य भी करते हैं, उन्होंने इस संबंध में थाना अहरौला में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त को दोपहर बाद किसी अज्ञात हैकर ने सीआरएस साइट को हैक कर लिया। कमलेश कुमार का ईमेल आईडी बदल दिया गया। इसके बाद हैकर ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने शुरू किए, जिनका ओटीपी कमलेश के मोबाइल नंबर पर आने लगा। जब कमलेश ने साइट को लॉगिन करने की कोशिश की, तो लॉगिन नहीं हो सका। इसकी लिखित सूचना 25 अगस्त को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आजमगढ़ को दे दी गई। मामला यहीं नहीं रुका। 25 अगस्त को दोपहर बाद हैकर ने कमलेश का मोबाइल नंबर भी बदलकर दूसरा नंबर कर दिया, जिसके बाद कमलेश के नंबर पर ओटीपी आना बंद हो गया और साइट लॉगिन भी नहीं हो रही। इस घटना की जानकारी भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गई। कमलेश कुमार ने अहरौला थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अज्ञात हैकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)