25 अगस्त को घर पर आकर दी थी जान से मारने की धमकी
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के नौसहरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत दुर्गेश कुमार की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई अजीत कुमार ने थाना जीयनपुर में तहरीर देकर पांच लोगों के खिलाफ हत्या और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गणेश यादव, अजय यादव, शेरू यादव, गोविन्द यादव, ज्ञानेन्द्र मिश्रा निवासी बाजार खास जीयनपुर, जीयनपुर के खिलाफ गैर इरतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दे की लोको पायलट पीईटी की परीक्षा देने के लिए घर आया था।
अजीत कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि 07 सितंबर को शाम करीब 5:48 बजे उनके भाई दुर्गेश ने मोबाइल से फोन कर सूचना दी कि ज्ञानेंद्र मिश्रा पुत्र मारकंडेय मिश्रा, गणेश यादव, अजय यादव पुत्र गणेश यादव, श्रवण यादव पुत्र विश्वनाथ यादव, शेरू यादव और गोविंद यादव सभी निवासी बाजार खास, जीयनपुर ने उन्हें मारपीट कर खेत के पास छोड़ दिया है। दुर्गेश ने बताया कि वह चलने में असमर्थ हैं। अजीत और उनकी चाची पुष्पा देवी तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां दुर्गेश छटपटा रहे थे। परिजन उन्हें तत्काल अमीना तिब्बिया हॉस्पिटल, जीयनपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अजीत ने बताया कि रास्ते में दुर्गेश ने खुलासा किया कि आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा और ज्ञानेंद्र मिश्रा ने उन्हें कोई दवा पिलाई, यह कहकर कि वह ठीक हो जाएंगे। हालांकि, सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। अजीत ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने दुर्गेश का मोबाइल फोन छीन लिया। साथ ही, उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को दिन में करीब 11 बजे उक्त लोग उनके घर आए थे और दुर्गेश को जान से मारने की धमकी दे चुके थे। अजीत कुमार ने जीयनपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।





