आज़मगढ़ : उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर अनिवार्य, नए कनेक्शन पर बढ़ा खर्च

Youth India Times
By -
0

 



इस बदलाव से उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ना तय
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आज़मगढ़। जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र के सुदनीपुर विद्युत सबस्टेशन के अंतर्गत नए बिजली उपभोक्ताओं को अब कनेक्शन के लिए 872 रुपये की जगह 6016 रुपये खर्च करने होंगे। साथ ही, पुराने उपभोक्ताओं के घरों में भी पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस बदलाव से उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ना तय है।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर फूलपुर विद्युत उपखंड क्षेत्र, जिसमें सुदनीपुर, फूलपुर ग्रामीण, गद्दोपुर और बरईपुर विद्युत उपकेंद्र शामिल हैं, के 41,500 उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उपखंड अधिकारी भूप सिंह के नेतृत्व में 13 सितंबर से स्मार्ट मीटर स्थापना का कार्य शुरू हुआ। पुराने उपभोक्ताओं को मीटर बदलने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन नए सिंगल फेज कनेक्शन के लिए अब 6016 रुपये का भुगतान करना होगा।
इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन लेने की लागत 7,000 से 8,000 रुपये तक पहुंच सकती है। अब ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी शहरी क्षेत्रों की तरह बिजली बिल का भुगतान करना होगा। सरकार ने किसानों और व्यापारियों के बीच कोई भेदभाव नहीं रखा है, सभी के लिए स्मार्ट मीटर अनिवार्य होगा। उपखंड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि कस्बों और गांवों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। इससे बिजली बिल से संबंधित शिकायतों में कमी आएगी और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिलेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)