बाराबंकी। सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक प्रेम कहानी ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब कानपुर की एक युवती अपने प्रेमी से मिलने बाराबंकी के बदोसरांय क्षेत्र के एक गांव पहुंच गई। दो वर्ष पहले सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। लेकिन जब प्रेमी ने युवती से दूरी बनानी शुरू की, तो युवती गुरुवार को उसके गांव जा पहुंची।
प्रेमिका को देखकर प्रेमी घर छोड़कर भाग गया। बाद में युवती को पता चला कि युवक शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है। इस बात की जानकारी जब युवक की पत्नी को हुई, तो उसने बदोसरांय कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पंचायत की, जिसमें आपसी सहमति बनी कि युवती कानपुर में रहेगी और वहां नौकरी करेगी। साथ ही, युवती के बुलाने पर युवक उसके घर जा सकेगा।
बदोसरांय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि युवक और युवती के बीच आपसी सहमति बन गई है और दोनों एक-दूसरे से मिल सकेंगे। इस समझौते के बाद दोनों पक्ष सहमत होकर अपने-अपने रास्ते पर चल दिए।




