लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहकारिता विभाग में जल्द ही लगभग 5000 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह भर्ती इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से होगी। राज्य सरकार ने इस भर्ती को मंजूरी दे दी है।
सहकारिता विभाग ने इसके लिए सभी संबंधित संस्थाओं को रिक्त पदों का ब्यौरा भेजने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग के अंतर्गत उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक, 50 जिला सहकारी बैंक, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन, और उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ जैसी संस्थाएं शामिल हैं।





