अलीगढ़ : क्वार्सी थाना क्षेत्र के पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त अस्पताल के वार्ड नंबर 9 में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज घटना घटी। यहां अपनी साली से मिलने आए 35 वर्षीय अंशुल ने वार्ड में ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह शव लटकता देख वार्ड में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, क्वार्सी के होली चौक निवासी अनुपम (महिला) को पेट दर्द और बुखार के चलते 19 अगस्त से अस्पताल के वार्ड नंबर 9 में भर्ती किया गया था। अनुपम का जीजा अंशुल, जो बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के जहांगीराबाद का मूल निवासी है और क्वार्सी में किराए के मकान में रहता था, 21 अगस्त की रात उसका हाल जानने अस्पताल पहुंचा। बताया जाता है कि अंशुल ने सिरदर्द का बहाना बनाकर अपनी पत्नी से दुपट्टा मांगा और देर रात वार्ड में कुंदे से फंदा लगाकर लटक गया।
सुबह 22 अगस्त को जब मरीजों और तीमारदारों की नजर शव पर पड़ी तो वार्ड में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही अस्पताल स्टाफ मौके पर पहुंचा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमके माथुर ने तुरंत क्वार्सी पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना से अस्पताल प्रशासन और मरीजों में दहशत का माहौल है।








