आजमगढ़ : हत्या के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त डंडे बरामद

Youth India Times
By -
0

 










पुलिस को बताई हत्या करने की वजह
आजमगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बरदह थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो डंडे भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, 10 अगस्त को सत्यनारायण सिंह, निवासी उसरगांवा, थाना बरदह, ने थाने में तहरीर दी थी कि उनके बड़े भाई राजबहादुर सिंह उर्फ मंगला सिंह की 9 अगस्त की रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई। राजबहादुर अपने घर से 500 मीटर दूर पाही पर बने बरामदे में सो रहे थे। अगली सुबह, उनके खेतों में काम करने वाले रफीक शेख ने सूचना दी कि राजबहादुर की धारदार हथियार से हत्या की गई है। इस आधार पर थाना बरदह में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा संख्या 237/25, धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था।
18 अगस्त 2025 को थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जिवली मोड़ के पास सुबह 6:50 बजे दो अभियुक्तों, आसिफ शेख (19 वर्ष) और मेहताब आलम (20 वर्ष), दोनों निवासी उसरगांवा, थाना बरदह, को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो डंडे बरामद किए गए।
पूछताछ में आसिफ शेख ने बताया कि राजबहादुर सिंह अक्सर उसे गाली देते थे और उसकी बाउंड्रीवाल निर्माण में बाधा डालते थे। इससे परेशान होकर उसने अपने साथी मेहताब आलम के साथ मिलकर 9-10 अगस्त की रात करीब 1:00 बजे राजबहादुर की हत्या की योजना बनाई और डंडों से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
गिरफ्तारी में बरदह थाना पुलिस के साथ स्वाट और सर्विलांस टीम शामिल थी, जिसमें थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मनीष सिंह, कांस्टेबल आशुतोष कुमार, छोटेलाल, विद्याकांत, स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी अतुल मिश्र और कांस्टेबल चंद्रमा मिश्र शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)