आज़मगढ़ : सर्प काटने से सातवीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत

Youth India Times
By -
0

 






हुसेपुर गांव में हुई दुखद घटना, परिवार में मचा कोहराम
रिपोर्ट : पद्माकर मिश्रा
आजमगढ़। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव में बुधवार को एक दुखद घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। कक्षा 7 के छात्र प्रशांत यादव (15 वर्ष), पुत्र अरविंद यादव, की जहरीले सांप के काटने से देर रात मृत्यु हो गई। इस घटना ने परिवार में कोहराम मचा दिया, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह प्रशांत घर पर था, तभी उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद देर रात उसकी मृत्यु हो गई। मृतक ब्राइट फ्यूचर स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था और दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मां रंजना यादव और अन्य परिजनों का इस घटना से गहरा सदमा लगा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)