आजमगढ़ : सर्वोदय पब्लिक स्कूल में राखी त्यौहार को लेकर इंटर हाऊस कम्पटीशन का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0




बच्चों ने कला का प्रदर्शन करते हुए बनाई सुंदर और आकर्षक राखी, कार्ड और थाली
बच्चों में छुपे हुए कला के ज्ञान को उजागर करते हैं विद्यालयों में होने वाले विभिन्न कम्पटीशन-राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रबंन्धक
आजमगढ़। हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राखी के त्योहार के अवसर पर इंटर हाऊस कम्पटीशन आयोजित किया गया। इसमें कक्षा 1 से 12 तक के सभी हाऊस के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इंटर हाऊस कम्पटीशन में राखी बनाना, कार्ड बनाना और थाली डेकोरेशन रखा गया था। अलग-अलग हाऊस से बच्चों ने सभी कम्पटीशन में भाग लिया। बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बहुत ही सुंदर और आकर्षक राखी, कार्ड और थाली को बनाया। विभिन्न हाऊस के बच्चों द्वारा बनाई गई कृतियों का अवलोकन स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका कंचन यादव, प्रधानाचार्या बीना पी उथुप तथा अन्य अध्यापकों द्वारा किया गया और बच्चों के कलात्मक प्रदर्शन पर बच्चों को खूब सराहा। इस अवसर पर प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि विद्यालयों में होने वाले विभिन्न कम्पटीशन से बच्चों में छुपे हुए कला का ज्ञान का पता चलता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या बीना पी उथुप ने कहा कि इस तरह के होने वाले कम्पटीशन से बच्चों का कौशल विकास होता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)