सुबह मंदिर जाकर पूजा की, मोबाइल पर स्टेटस भी लगाया, फिर....
अमरोहा। 24वीं वाहिनी पीएसी के जवान हिमांशु ने सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह सीतापुर स्थित केंद्रीय आयुध भंडार के टॉवर संख्या एक पर डयूटी कर रहे थे। पीएसी हेडक्वार्टर से मौत की सूचना मिलने पर परिजन सन्न रह गए। वह रोते बिलखते सीतापुर को रवाना हो गए। तहसील के गांव ईश्वरदेवा निवासी हिमांशु (30) 2019 में पीएसी में भर्ती हुए थे। उनको 24वीं वाहिनी मुरादाबाद में तैनात किया गया था। वर्तमान में हिमांशु की तैनाती सीतापुर स्थित केंद्रीय आयुध भंडार की सुरक्षा में लगी हुई है। हिमांशु के भाई ने बताया कि शनिवार की सुबह सात से 10 बजे तक आयुध भंडार के टॉवर संख्या एक पर उसकी डयूटी थी। करीब साढ़े आठ बजे सीतापुर पीएसी कार्यालय से जानकारी दी गई कि हिमांशु ने आन डयूटी अपनी इंसास रायफल से गोली मार ली है। हिमांशु को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे म़ृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर परिजन रोने बिलखने लगे। जन्माष्टमी के दिन पति की मौत की जानकारी मिलने पर पत्नी बेसुध हो गई। परिजन सीतापुर के लिए रवाना हो गए थे।
डयूटी पर जाने से पहले हिमांशु ने पीएसी परिसर में ही बने मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन किए थे। उसने मंदिर जाकर भगवान के दर्शन का स्टेटस अपने मोबाइल पर सुबह सात बजे लगाया था। हिमांशु के तहेरे भाई यशवीर खटाना ने बताया कि परिवार के सभी लोग खुश थे कि हिमांशु जन्माष्टमी पर मंदिर गया था। हिमांशु की एक साल पहले ही जनपद बिजनौर के कोतवाली नूरपुर के गांव हसनपुर निवासी मोना के साथ हुई थी। परिजनों का कहना है कि हिमांशु बेहद हंसमुख था। उनको यह समझ नहीं आ रहा है कि वह खुदकुशी से डेढ़ घंटा पहले मंदिर भी गया था। उसने अचानक आत्मघाती कदम क्यों उठाया। फिलहाल हिमांशु का मोबाइल फोन पुलिस के कब्जे में है। उम्मीद की जा रही है कि फोन की कॉल डिटेल से आत्महत्या के कारणों का पता लग सके।


