आजमगढ़: विवादित आर्या हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत

Youth India Times
By -
0

 





गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया जाम
आजमगढ़। जनपद के लालगंज क्षेत्र में स्थित कटघर नगर पंचायत के आर्या हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान एक प्रसूता की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने वाराणसी-आजमगढ़ राजमार्ग पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुरुवार को सड़क पर शव रखकर किए गए हंगामे के बाद पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जाम हटवाया।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकीहिट गांव निवासी चंद्र बली सरोज की 24 वर्षीय बहू सोनी सरोज, पत्नी बहादुर सरोज, को मंगलवार को चेकअप के लिए आशा कार्यकर्ता द्वारा आर्या हॉस्पिटल लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बिना उनकी सहमति के सोनी का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद उनकी हालत बिगड़ने पर अस्पताल संचालक उन्हें वाराणसी के कुलवंती हॉस्पिटल ले गए, जहां बुधवार देर रात उनकी मृत्यु हो गई।
परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही और फर्जी डॉक्टरों द्वारा इलाज का आरोप लगाया है। गुरुवार को ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मृतका की ढाई साल की एक बेटी पहले से है, और ऑपरेशन के दौरान एक नवजात बेटी का जन्म हुआ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पहला मौका नहीं है जब आर्या हॉस्पिटल विवादों में आया हो। पहले भी यह अस्पताल तीन बार सील हो चुका है, लेकिन कथित तौर पर स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से यह अवैध रूप से संचालित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)