आज़मगढ़ : बरदौल में लगी भीषण आग, पशुपालक और गाय झुलसे, गृहस्थी का भारी नुकसान

Youth India Times
By -
0








रिपोर्ट : दुर्गेश यादव गदनपुर
आजमगढ़। जनपद ने अतरौलिया क्षेत्र के भरसानी गांव में शनिवार की रात करीब 4 बजे भोर में शिवकुमार पुत्र फकीर की बरदौल (पशुशाला) में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे बरदौल में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटों में एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई, जिसका स्थानीय स्तर पर उपचार चल रहा है। आग की चपेट में आने से पशुपालक शिवकुमार भी बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग में बंधी गाय को निकालने का प्रयास किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायल शिवकुमार का इलाज जारी है। पीड़ित राजू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना लेखपाल को दे दी गई है। ग्रामीणों की मदद से स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की गई, लेकिन नुकसान को पूरी तरह नहीं रोका जा सका।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)