आजमगढ़ : सड़क किनारे शराब की दुकान से हादसे का खतरा, ग्रामीणों में आक्रोश

Youth India Times
By -
0







नियमों की अनदेखी, मुख्य सड़क पर संचालित हो रही देशी शराब की दुकान
शराबियों का जमावड़ा बना मुसीबत, ग्रामीणों ने की दुकान हटाने की मांग
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग के नियमों के अनुसार, शराब की दुकान मुख्य सड़क से कम से कम 200 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए। इसके बावजूद, फूलपुर तहसील क्षेत्र के खुरासो मोड़ पर लखनऊ-बलिया मार्ग की पटरी के ठीक बगल में एक देशी शराब की दुकान संचालित हो रही है। यह दुकान न केवल नियमों का उल्लंघन कर रही है, बल्कि पास में स्थित शिव जी के मंदिर और खुरासो रोड रेलवे स्टेशन के सामने होने के कारण स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।
शाम के समय इस दुकान पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है, जिससे वाहनों और पैदल यात्रियों का आवागमन बाधित होता है। ग्रामीणों को नशे में धुत लोगों से बचकर निकलना पड़ता है। स्थानीय निवासी सुबास यादव, अशोक, संतोष, अबु जैद, जितेंद्र मोदनवाल, अबुल कलाम और सभाजीत ने बताया कि शराबियों की आवारगी से दुकानदारों और राहगीरों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे दुकान होने से किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी आबकारी विभाग और स्थानीय प्रशासन की होगी। उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में आबकारी विभाग को पत्र लिखकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)