आजमगढ़: सपा विधायक के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Youth India Times
By -
0

 







विकास कार्यों में उपेक्षा का आरोप लगाते हुए की जमकर नारेबाजी
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ। मार्टीनगंज ब्लॉक के भटिनपारा में शनिवार को कांग्रेस नेता शाहिद शादाब के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने दीदारगंज के सपा विधायक कमलाकांत राजभर पर विकास कार्यों में उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने विधायक को सपा विरोधी और भाजपा के करीबी बताते हुए पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया।
फूलपुर से सिकरौर के बीच भटिनपारा मोड़ से सहिजना भटिनपारा तक जाने वाला लगभग दो किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि 2013 के बाद इस सड़क की मरम्मत तक नहीं कराई गई। कई बार विधायक से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों को प्रदर्शन करना पड़ा।
कांग्रेस नेता व फूलपुर-पवई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शाहिद शादाब ने कहा, "विधायक कमलाकांत राजभर पीडीए विरोधी रवैया अपना रहे हैं और भाजपा के करीबी के तौर पर काम कर रहे हैं। यादव और मुस्लिम गांवों में विकास कार्यों की पूरी तरह उपेक्षा की जा रही है।" उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता, आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदर्शन में दीपक सोनकर, लालमन सोनकर, भूषण सोनकर, पंकज सोनकर, सलमान महमूद, मो. उस्मान, मो. ताबिश, इब्राहिम, अब्दुल्लाह, मो. फैज, मो. हंजला, मो. अर्सलान, मो. फरहान, मो. जेयाद, मो. मोसाद, फकरूल इस्लाम, मो. जाकिर, मो. अदनान, राधे राम, झिनकू, जीशान, डॉ. राम चंदर, राजेश सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)