आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा उनके पुत्र अर्जुन यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र और अश्लील टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना कोतवाली जीयनपुर, जिला आजमगढ़ में एक शिकायत दर्ज की गई है।
शिकायत के अनुसार, ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार गुप्ता, पुत्र सुभाष गुप्ता, निवासी ग्राम मोचीपुर, पोस्ट लाटघाट, थाना कोतवाली जीयनपुर, ने अपनी फेसबुक आईडी के माध्यम से अखिलेश यादव और उनके पुत्र के खिलाफ अश्लील और भद्दी-भद्दी गालियां दी हैं। इतना ही नहीं, शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि अश्वनी कुमार गुप्ता ने पूरे यादव समाज के लिए हिजड़ा जैसे अपमानजनक शब्द का उपयोग किया, जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और यादव समाज में भारी आक्रोश फैल गया है। शिकायतकर्ताओं, जिनमें सूर्यनारायण यादव, रामाश्रय यादव, राजकुमार यादव, हरिकेश विश्वकर्मा, और मुन्नीलाल शामिल हैं, ने थानाध्यक्ष, कोतवाली जीयनपुर से इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत के साथ सोशल मीडिया पोस्ट की प्रतिलिपि भी संलग्न की गई है। शिकायत पत्र में हस्ताक्षरकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि यह तहरीर हेड मुंशी अनिल सिंह द्वारा कम्प्यूटर पर टाइप की गई है।










